मोतिहारी। बिहार यात्रा मिशन डिजिटल एजुकेशन की टीम मंगलवार को मोतिहारी पहुंची। यह टीम बिहार बोर्ड में शिक्षा के स्तर को बढ़ाने और कक्षा 6 से लेकर कक्षा 10 तक कंप्यूटर की शिक्षा को अनिवार्य रूप से जोड़ने के लिए बीइंग हेल्पर फाउंडेशन के द्वारा पूरे बिहार में यात्रा पर है।
इस यात्रा में बीइंग हेल्पर फाउंडेशन के कर्यकर्ता बिहार के 38 जिलों के 534 ब्लॉक का भ्रमण कर रहे है। जिसके तहत हर ब्लॉक हर पंचायत में जाकर लोगों को कंप्यूटर की शिक्षा का महत्व बता उन्हें जागरूक किया जा रहा है।साथ ही इस मुहिम में उन पंचायत के प्रतिनिधि और आम जनता से मिल कर उनका अनुशंसा पत्र प्राप्त कर रहे है।जिसे सरकार तक पहुंचाई जाएगी।
इसी यात्रा के संदर्भ में आज मोतिहारी जिले के विभिन्न क्षेत्रों में घूमकर वहां के जनप्रतिनिधि और आम जनता से अनुशंसा पत्र पर साइन लिया और लोग बढ़-चढ़कर इसमें हिस्सा लिए। यात्रा में संस्था के शुभम कुमार, रणवीर प्रताप, माधव नाथ, दीप नारायण और राहुल सिंह सफर कर रहे हैं।