बेतिया। बिजली विभाग ने मार्च माह में रिकार्ड 30 करोड़ 29 लाख रुपये राजस्व की रिकार्ड वसूली की है। बिजली विभाग के कर्मियों पर मार्च माह में करीब 29 करोड़ 21 लाख रूपये राजस्व वसूली का लक्ष्य दिया गया था लेकिन इस आंकड़े से भी करीब एक करोड़ अधिक राशि की वसूली से टीम में उत्साह का माहौल है। शायद यह पहला अवसर है, जब विद्युत आपूर्ति प्रमंडल बेतिया द्वारा किसी वित्तीय वर्ष के अंत में 30.29 करोड़ राजस्व की वसूली की गई हो। इस उपलब्धि से विभागीय अधिकारी खासे उत्साहित हैं।

राजस्व की प्राप्ति के लिए स्थानीय अधिकारियों की ओर से कई कदम उठाए गए थे। बिजली की चोरी, दुरुपयोग रोकने के लिए अभियान चलाया गया। पुराने बकायेदारों के खिलाफ कड़ा रुख अख्तियार किया। इससे राजस्व वसूली में तेजी से इजाफा हुआ है। इसी का परिणाम यह हुआ कि मार्च के राजस्व वसूली में विभाग लक्ष्य से करीब एक करोड़ रुपए से अधिक की राजस्व की प्राप्ति की है।

बिजली विभाग के एसडीओ सुशील कुमार ने बताया कि विभाग की ओर से बड़ा लक्ष्य रखा गया था लेकिन विभागीय कर्मियों, कनीय अभियंताओं और उपभोक्ताओं की सपोर्ट से इसे हासिल कर लिया गया है। रिकॉर्ड राजस्व की प्राप्ति हुई है। उन्होंने बताया कि गर्मी बढ़ रही है। नतीजतन बिजली की खपत भी बढ़ेगी। इसलिए अब विभाग का पूरा फोकस निर्बाध आपूर्ति पर होगा। एक-एक उपभोक्ताओं की उम्मीदों पर खरा उतरने की कोशिश की जाएगी।

Show comments
Share.
Exit mobile version