सहरसा। जिले के सदर अस्पताल सहरसा में एक्सीडेंट एवं इमरजेंसी विभाग का स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डे द्वारा वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन किया। जन स्वास्थ्य के प्रति संवेदनशील सरकार ही ऐसा कर सकती है। इसके साथ ही जिले में अंतराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप मरीजों को स्वास्थ्य सुविधायें उपलब्ध होगी।
इस वर्चुअल उद्घाटन के दौरान सहरसा के जिलाधिकारी आनंद शर्मा, उप विकास आयुक्त साहिला, सिविल सर्जन डा. के. के. मधुप सहित सभी चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंडों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, अन्य स्वास्थ्य कर्मी, केयर इंडिया एवं हावर्ड ह्युमेटेरियन इनिशियेटिव के प्रतिनिधि प्रिंट एंड इलेक्ट्रोनिक मिडिया के प्रतिनिधि आदि मौजूद रहे।
राज्य स्वास्थ्य समिति, केयर इंडिया एवं हावर्ड ह्युमेटेरियन इनिशियेटिव के सहयोग से जिले में आरंभ की गई एक्सीडेंट एवं इमरजेंसी विभाग के उद्घाटन भाषण को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी आनंद शर्मा ने बताया इसके आरंभ हो जाने से जिले वासियों को अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप स्वास्थ्य सुविधाऐं मिल पायेंगी। यहां आने वाले मरीजों के लिए तीन प्रकार के कक्षों का निर्माण किया गया है। जो क्रमशः हरा, पीला एवं लाल रंग के हैं। इसमें से पहला कक्ष, हरा कक्ष है जिसे ट्रायल रूम भी कहा जाता हैं। जिसमें मरीजों की जांच होगी और यह निर्णय लिया जाएगा कि इन्हें किस प्रकार की स्वास्थ्य सेवाऐं दी जा सकती हैं। तद्नुसार आगे मरीजों का इलाज किया जाएगा। वहीं अति गंभीर रोगियों के लिए लाल रंग के कक्ष में भेजा जाएगा। ये कमरें कई प्रकार की अत्याधुनिक चिकित्सीय सुविधाओं से लैस हैं। जहां मरीजों को समुचित इलाज हो सकेगा।
हावर्ड ह्ययुमेटेरियन इनिशियेटिव (एचएचआई) के बारे में चर्चा करते हुए उन्होंने कहा संस्था द्वारा स्वास्थ्य कर्मियों को जनवरी 2022 से ही प्रशिक्षण एवं कौशल विकास के कामों को अंजाम दिया जा रहा है। जिसके अच्छे परिणाम देखने को मिल रहे हैं। इससे अस्पताल में आने वाले मरीजों की संख्या में भी इजाफा हुआ है।
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डे ने वर्चुअल तौर पर एक्सीडेंट एवं इमरजेंसी विभाग का उद्घाटन करते हुए कहा किसी अस्पताल का दर्पण होता है इमरजेंसी विभाग। अस्पताल पहुँचने वाले व्यक्ति जिसे देखकर इस बात का अंदाजा लगा लेते हैं कि यहां उन्हें किस प्रकार की चिकित्सीय सुविधा प्रदान की जाएगी एवं उनका क्या स्तर होगा। उन्होंने बताया भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार के लिए सतत प्रयास किये जा रहे हैं, जो आगे भी जारी रहेंगे। उन्होंने हावर्ड ह्युमेटेरियन इनिशिएटिव के सहयोग के लिए उनके प्रतिनिधि डेविड विल्स एवं केयर इंडिया के राज्य स्तर के प्रतिनिधि डा. संजय बाबु को भी इसके लिए आभार प्रकट किया।