पटना। रामनवमी पर्व को लेकर पटना के प्रसिद्ध महावीर मंदिर तैयारी शुरू हो गयी है। इस बार रामनवमी के दिन मंदिर में अनोखा नजारा देखने को मिलेगा। निजी हेलिकॉप्टर के जरिये करीब आधे घंटे तक मंदिर के ऊपर व परिसर के आस-पास पुष्पवर्षा की जाएगी।
इसको लेकर शुक्रवार को राजधानी के हनुमान मंदिर परिसर में बैठक की गई। बैठक में पटना डीएम, पटना एसएसपी, नगर निगमायुक्त, व्यवसायी संघ के लोग और महावीर मंदिर न्यास बोर्ड के अध्यक्ष आचार्य किशोर कुणाल मौजूद थे। बैठक में श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा सहित तमाम मुद्दों पर चर्चा की गई।
पटना डीएम चन्द्रशेखर सिंह ने बताया रामनवमी समारोह को लेकर मंदिर प्रबंधन और प्रशासनिक लोगों बैठक की गई है और श्रद्धालुओं की सुरक्षा और उनकी सुविधा पर चर्चा की गई। आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि श्रद्धालुओं को प्रसाद लेने में किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो इसको लेकर मंदिर प्रबंधन की ओर से प्रसाद वितरण के लिए अलग-अलग काउंटर बनाए गए हैं। इसके साथ ही गर्मी को देखते हुए भी प्रशासन की ओर से विशेष व्यवस्था की गई है।
उल्लेखनीय है कि राजधानी पटना के सुप्रसिद्ध महावीर मंदिर में हर साल बेहद ही धूमधाम से विधि-विधान के साथ महावीर व श्रीराम समेत सभी देवी देवताओं की पूजा की जाती है। रामनवमी के दिन सभी देवी-देवताओं को नये वस्त्र धारण कराए जाते हैं. महावीर मंदिर में तीनों जगहों पर ध्वज भी बदले जाते हैं।मुख्य पूजा सामने प्रांगण में स्थित ध्वज के पास की जाती है. भक्त इस दिन ध्वजारोहण की रसीद कटाते हैं।