पटना। पटना हाई कोर्ट में गुरुवार को राज्य के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री व लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव के विधायक निर्वाचित किए जाने को चुनौती देने वाली चुनाव याचिका पर सुनवाई हुई.

जस्टिस वीरेन्द्र कुमार ने विजय कुमार यादव की चुनाव याचिका पर सुनवाई करते हुए दोनों पक्षों को इश्यू फ्रेम कर अगली सुनवाई में कोर्ट में पेश करने का निर्देश दिया. बताते चलें कि बिहार के 2020 के विधानसभा चुनाव में हसनपुर विधानसभा क्षेत्र से पराजित उम्मीदवार विजय कुमार यादव ने चुनाव याचिका दायर कर विधायक तेज प्रताप यादव के विधायक निर्वाचित किए जाने को चुनौती दी है. इस मामले पर अगली सुनवाई 2 सितंबर, 2021को होगी.

नामांकन पत्र की जांच 17 अक्टूबर, 2020 को की गई. 19 अक्टूबर, 2020 को नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि थी. 3 नवंबर,2020 को विधानसभा का चुनाव संपन्न हुआ और 10 नवंबर, 2020 को चुनाव परिणाम घोषित किए गए. इसमें तेज प्रताप यादव हसनपुर विधानसभा से चुनाव जीते थे. उन्होंने करीब 14 हजार मतों से अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी प्रत्याशी को हराया था.
तेज प्रताप को 62337 मत मिले थे जबकि जेडीयू उम्मीदवार राजकुमार राय को 48405 वोट मिले. लोक जनशक्ति पार्टी के उम्मीदवार मनीष कुमार को 7785 मत मिले थे.
Show comments
Share.
Exit mobile version