बेतिया। पश्चिमी चंपारण वीटीआर के जंगल से भटक कर रिहायशी इलाकों व सरेंहों मे पहुंचे वन्यजीवों की मौत की घटनाएं बढ़ने लगी है।शुक्रवार दोपहर वन प्रमंडल दो के मदनपुर वनक्षेत्र के क्षेत्रों के अलग अलग जगहों पर अलग अलग कारणों से दो वन्यजीवों की मौत हो गई है।जिसके शव को वन विभाग ने पोस्टमार्टम करा कर शव को जला दिया ।

इस संबंध मे मदनपुर वनक्षेत्र के प्रभारी वनक्षेत्र अधिकारी सह सहायक वन संरक्षक अमिता राज ने बताया कि मदनपुर वनक्षेत्र के रामपुर नयागांव नुनिया टोली गांव के समीप रेलवे ट्रेक पर ट्रेन से कटकर एक मगरमच्छ की मौत हो गई है तथा मदनपुर वनक्षेत्र के गोबरिया गांव के समीप खेत मे एक लावारिस नीलगाय की शव मिला है।

शव की सूचना मिलते वनकर्मियों की टीम का गठन कर घटनास्थल पर भेजकर दोंनो वन्यजीवों को पोस्टमार्टम करा कर शव को जला दिया गया है।एसीएफ अमिता राज ने बताया कि नीलगाय की मौत कैसे हुई है इसका स्पष्ट खुलासा नहीं हो पाया पोस्टमार्टम करा कर जांच किया जा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार / अमानुल हक

Show comments
Share.
Exit mobile version