पटना। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कोटे से नीतीश सरकार में पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी के निजी आवास के बाहर सोमवार सुबह भारी बवाल खड़ा हो गया। कई वर्षों से वेतनमान और नौकरी स्थाई करने की मांग कर रहे ग्राम रक्षा दल सह पुलिस मित्र कर्मियों ने मंत्री के निजी आवास को घेर लिया।

बैनर, लाठी, पेट्रोल, डीजल, टायर के साथ प्रदर्शनकारियों ने मंत्री आवास के बाहर हंगामा किया। दरअसल बीते दिनों भाजपा कार्यालय के बाहर भी ग्राम रक्षा दल के कर्मियों ने विरोध प्रदर्शन किया था। हालांकि पुलिस बल का प्रयोग करते हुए उन्हें खदेड़ दिया गया था।

प्रदर्शन में शामिल संघ के प्रदेश अध्यक्ष सिकन्दर पासवान ने बताया कि उस दिन भाजपा कार्यालय के बाहर से खदेड़ दिया गया था।लेकिन आज हमें कोई खदेड़कर दिखाए। कई वर्षों से सिर्फ वर्दी-पेटी, टॉर्च के सहारे नौकरी करते आ रहे हैं। क्या हमारे बाल-बच्चे और परिवार नहीं हैं।आखिर सरकार क्यों दोहरी नीति अपना रही है। कब तक हम मुफ्त में सेवा देते रहेंगे।. हम चुप नहीं बैठेंगे। आज आर या पार होकर रहेगा। सरकार हमें गोली मरवा दे या नौकरी स्थाई करे, वेतनमान दे, नहीं तो हम आत्मदाह करने पर भी मजबूर होंगे। संयोजक कैलाश शाह ने बताया कि तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा जब तक सरकार हमारी मांगों को पूरा नहीं करती।

Show comments
Share.
Exit mobile version