नई दिल्ली| रुचि सोया इंडस्ट्रीज ने मंगलवार को घोषणा की है कि वह पतंजलि के बिस्किट बिजनस पतंजलि नेचुरल बिस्किट प्राइवेट लिमिटेड का अधिग्रहण करेगी। यह सौदा 60.02 करोड़ रुपये में तय हुआ है। कंपनी ने कहा है कि 10 मई को बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने बिजनस ट्रांसफर एग्रीमेंट पर साइन भी कर दिया है।

क्योंकि बेचनी पड़ रही कंपनी

दरअसल, रुचि सोया भारत में न्यूट्रिला, महाकोश, रुचि गोल्ड, रुचि स्टार और सनरिच जैसे ब्रांड के साथ बिजनस कर रही है। एक वक्त ऐसा था जब रुचि सोया भारी कर्ज में डूबी थी, जिसके बाद 2019 में पतंजलि आर्युवेद ने कंपनी को 4350 करोड़ रुपये में खरीद लिया। इसके लिए खुद पतंजलि को 3200 करोड़ रुपये का कर्ज लेना पड़ा था।

भले ही यहां एक कंपनी दूसरी कंपनी को खरीदती हुई दिख रही है, लेकिन यह भी जान लेना जरूरी है कि दोनों ही कंपनियां बाबा रामदेव की हैं। पंतजलि की शुरुआत बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण ने 2006 में की थी।

 

Show comments
Share.
Exit mobile version