मुंबई। भारतीय मोटरसाइकिल ब्रांड के तौर पर प्रसिद्ध, बजाज ऑटो ने नई सी टी 110 एक्स को भारतीय बाज़ार में लॉन्च किया गया है। सी टी पोर्टफोलियो के सर्वश्रेष्ठ वेरिएंट, सी टी 110 एक्स को ‘एक्स्ट्रा कड़क’ लुक, प्रदर्शन और मजबूत बनावट के साथ उतारा गया है। इस बाइक को सड़क पर सवारी की विभिन्न परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है। अपने चौड़े क्रॉस-सेक्शन, मजबूत गोल हेडलाइट और पूरी तरह काले रंग के वाइज़र के अलावा अपने दमदार एवं सुगठित लुक के साथ, सी टी 110 एक्स इस सेगमेंट में अपनी प्रतिस्पर्धी मोटरसाइकिलों की तुलना में कुछ ‘एक्स्ट्रा’ प्रदान करता है।
ग्राहक और उसकी जरूरतों को ध्यान में रखते हुए इसमें कई बदलाव किए गए हैं। पहले से ज्यादा मोटे क्रैश-गार्ड और मोल्डेड फुटहोल्ड बाइक की सवारी को बेहद सुरक्षित और अधिक आरामदेह बनाते हैं। इस मोटरसाइकिल में एक रियर कैरियर भी लगाया गया है जो 7 किलो वजन ले जाने में सक्षम है। बाइक की सवारी को और आरामदेह बनाने के लिए इसमें दोहरी संरचना एवं दोहरी सिलाई वाली सीट लगाई गई है। सेमी-नॉबी टायर के साथ एक स्क्वायर-ट्यूब, सेमी-डबल क्रैडल फ्रेम स्थिरता, मजबूती, और सवारी के दौरान बेहतर नियंत्रण को बढ़ाते हैं, जबकि इंटीग्रेटेड टैंक पैड और थोड़े ऊँचे फ्रंट फेंडर कठिन हालात में भी सवारी को सुविधाजनक बनाते हैं।
लॉन्च के अवसर पर श्री सारंग कानाडे – प्रेसिडेंट, मोटरसाइकिल्स – बजाज ऑटो, ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा “सी टी 110 एक्सके लॉन्च के साथ हम एक बिल्कुल अलग प्रोडक्ट पेश कर रहे हैं, जो माइलेज से समझौता किए बिना अपने शानदार फीचर्स, ज्यादा आरामदेह सवारी और जबरदस्त मजबूती के साथ बाइक की अहमियत को बढ़ा देता है।
Show
comments