नई दिल्ली। सोना खरीदने का यह बेहतर मौका है. सोने के भाव में लगातार गिरावट जारी है. सोना 47526 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया.
वहीं, चांदी का जुलाई वायदा 67,050 रुपये प्रति किलो पर है. आइये जानते हैं सोने और चांदी का भाव.
कीमती धातु की कीमत में गिरावट अस्थायी है और सोने के निवेशकों को इस गिरावट को खरीदारी के अवसर के रूप में देखना चाहिए. सर्राफा विशेषज्ञों के मुताबिक, सोने की कीमत जल्द ही पलट जाएगी और ट्रेंड रिवर्सल के बाद एक महीने में ₹48,500 प्रति 10 ग्राम तक पहुंच जाएगी.
चांदी के बाजार में भी शनिवार को गिरावट देखने को मिली. चांदी वायदा 67,050 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया. ऐसे में ये बेहतर मौका है खरीदारी करने का. देखें चांदी का इस हफ्ते और पिछले हफ्ते का भाव.
चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79,980 रुपये प्रति किलो है. इस हिसाब से चांदी भी अपने उच्चतम स्तर से करीब 12930 रुपये सस्ती है. आज चांदी का जुलाई वायदा 67,050 रुपये प्रति किलो पर है.