नई दिल्ली : आईसीआईसीआई बैंक ने वृहस्पतिवार को कहा है कि उसने खुदरा और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर खरीदारी के लिए अपनी ‘कार्डलेस ईएमआई’ सुविधा का विस्तार करने के लिए डिजिटल ईएमआई/पे-लेटर प्लेटफॉर्म जेस्टमनी के साथ साझेदारी की है। यह साझेदारी बैंक के उन लाखों ग्राहकों को अतिरिक्त सुविधा प्रदान करती है जो जेस्टमनी का उपयोग करके उत्पादों तथा सेवाओं को तुरंत खरीदने के लिए प्री-अप्रूव्ड कार्डलेस क्रेडिट का उपयोग कर सकते हैं और समान मासिक किस्तों (ईएमआई) का उपयोग करते हैं। ग्राहक ई-कॉमर्स वेबसाइट/ऐप के चेक-आउट पर या खुदरा दुकानों में पीओएस मशीन पर कार्ड का उपयोग किए बिना अपना पंजीकृत मोबाइल नंबर, पैन और ओटीपी (पंजीकृत मोबाइल नंबर पर प्राप्त) डालकर 10 लाख रुपए तक के ट्रांजेक्शन को ईएमआई में बदल सकते हैं। ज़ेस्टमनी के साथ साझेदारी में यह सुविधा चुनिंदा ई-कॉमर्स वेबसाइटों पर लाइव है और जल्द ही रिटेल स्टोर पर भी उपलब्ध होगी। इस साझेदारी के साथ आईसीआईसीआई बैंक के ग्राहक जेस्टमनी के व्यापक मर्चेंट बेस का उपयोग करने में सक्षम होंगे। वे ज़ेस्टमनी के प्रमुख ‘पे-इन-3’ ऑफ़र का भी उपयोग करने में सक्षम होंगे, जहां वे बिना किसी अतिरिक्त लागत के बिल को तीन ईएमआई में बांट सकते हैं। इस साझेदारी के बाबत सुदीप्त रॉय, हेड- अनसिक्योर्ड एसेट्स, आईसीआईसीआई बैंक ने कहा कि आईसीआईसीआई बैंक में हमने हमेशा ग्राहकों की क्रेडिट जरूरतों को समझते हुए उन्हें इनोवेटिव और सहज-सरल समाधान प्रदान करने का प्रयास किया है। इसी क्रम में हम जेस्टमनी के साथ साझेदारी करके खुश हैं।

Show comments
Share.
Exit mobile version