नई दिल्ली/मुम्बई। घरेलू शेयर बाजार में लिस्टेड शीर्ष दस कंपनियों में से आठ की बाजार पूंजीकरण (एम-कैप) में बीते हफ्ते 52,193.73 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई। बीते सप्ताह स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) और एचडीएफसी सबसे ज्यादा लाभ कमाने वाली कंपनी रहीं। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) और आईटीसी के एम-कैप में गिरावट दर्ज की गई।
बीते हफ्ते रिलांयस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल), एचडीएफसी बैंक, एचयूएल एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिन्द्रा बैंक, एसबीआई और इंफोसिस के बाजार पूंजी में बढ़त दर्ज की गई।

एसबीआई का एम-कैप 11,334.26 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,05,087.85 करोड़ रुपये हो गया, जो दस सबसे मूल्यवान कंपनियों में शीर्ष लाभार्थी रही। इसके बाद एचडीएफसी का मूल्यांकन 10,492.7 करोड़ रुपये बढ़कर 3,96,791.39 करोड़ रुपये हो गया। आईसीआईसीआई बैंक का मार्केट कैप 9,871.88 करोड़ रुपये बढ़कर 3,31,011.55 करोड़ रुपये पर पहुंच गया और कोटक महिंद्रा बैंक का शेयर 8,818.24 करोड़ रुपये बढ़कर 3,08,420.75 करोड़ रुपये हो गया। एचडीएफसी बैंक का मूल्यांकन 5,055.54 करोड़ रुपये बढ़कर 6,97,726.75 करोड़ रुपये और आरआईएल का 2,852.62 करोड़ रुपये बढ़कर 9,83,140.16 करोड़ रुपये हो गया।

इसी तरह हिंन्दुस्तान यूनिलीवर ने अपने मूल्यांकन में 2,576.12 करोड़ रुपये जोड़कर 4,40,777.38 करोड़ रुपये बाजार पूंजी को पहुंचाया जबकि इंफोसिस ने 1,192.37 करोड़ रुपये की वृद्धि के साथ 2,96,367.29 करोड़ रुपये अपना एम-कैप पहुंचाया। इसके विपरीत, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) के बाजार पूंजी में 6,698.01 करोड़ रुपये की कमी दर्ज की गई और सप्ताहांत में इसकी एम-कैप 7,70,252.01 करोड़ रुपये रही। इसके अलावा, आईटीसी के एम-कैप में भी 1,557.16 करोड़ रुपये की कमी रही और इसका एमकैप गिरकर 3,02,747 करोड़ रुपये रहा। बीते सप्ताह सेंसेक्स 434.40 अंक यानी 1.07 प्रतिशत बढ़ा था।

Show comments
Share.
Exit mobile version