नई दिल्ली।  एक आईआईटी का पूर्व छात्र अमेरिका में बड़ी कंपनी में काम करने के बावजूद सब छोड़कर वापस अपने देश लौट आया।

दरअसल, एक पूर्व इंजीनियर किशोर इंदुकुरी ने आईआईटी खड़गपुर से अपना ग्रैजुएशन पूरा किया और फिर मास्टर डिग्री व पीएचडी करने के लिए अमेरिका निकल गया।  वहां पर पढ़ाई पूरी करने के बाद उसे अमेरिका की बड़ी कंपनी में हाई क्लास पेमेंट वाली नौकरी मिली। लेकिन उसे वहाँ शांति नहीं मिली। इसके बाद वह वापस अपने गावं कर्नाटक में लौट आए।

इसके बाद जब किशोर हैदराबाद गए, तो वहां उन्होंने देखा किया कि शहर में सुरक्षित और स्वास्थ्यकर दूध के कुछ ही विकल्प हैं। उन्होंने तुरंत एक बिजनेस आइडिया के बारे में सोचा और 2012 में सिर्फ 20 गायों के निवेश के साथ अपनी खुद की डेयरी शुरू की। उन्होंने और उनके परिवार ने खुद गायों का दूध निकालना शुरू किया और सीधे ग्राहकों के घर तक ऑर्नगैनिक दूध पहुंचाया। आखिरकार, उन्होंने दूध देने के समय से लेकर अपने ग्राहकों तक पहुंचने तक दूध की लंबी उम्र सुनिश्चित करने के लिए एक इंस्टाल-फ्रीज-स्टोर सिस्टम में निवेश किया।

2018 तक उनके पास 6,000 से अधिक ग्राहक थे।  लेकिन आज उन्हे लगभग 44 करोड़ रुपये का सालाना आय प्राप्त होता है।  वह सिर्फ दूध ही नहीं, बल्कि जैविक दूध उत्पाद दही और घी बेचते हैं।  सिड का फार्म अब प्रतिदिन लगभग 10,000 ग्राहकों को डिलीवर करता है।

 

Show comments
Share.
Exit mobile version