लंदन। इजराइल और फिलिस्तीन ( Israel Palestine War ) के बीच चल रहा खूनी संघर्ष में आम नागरिकों को भारी नुकसान उठाना पड़ रह है। आतंकियों द्वारा महिलाओं को हवस का शिकार बनाया जा रहा है वहीं इस क्रुरता की पूरी दुनिया में निंदा हो रही है। लेकिन इस बीच एडल्ट स्टार मिया खलीफा फिलिस्तीन आतंकवादियों का सपोर्ट कर रही है। मिया लगातार फिलिस्तीन के पक्ष में ट्वीट कर रही हैं। उनका कहना है कि इजराइल, फिलिस्तीन में बच्चे, बूढ़े और महिलाओं पर लगातार जुल्म कर रहा है और उन्हें अपने निशाने पर ले रहा है।

Read More- Israel Palestine War: इजराइली महिलाओं से दुष्क;र्म और बंधक बच्चों को हथियार बना रहे हमास आतंकी

फिलिस्तीन के समर्थन में मिया खलीफा ने एक वीडियो ट्वीट कर कहा कि फिलिस्तीन में जो लोग रेफ्यूजी कैंप में रह रहे हैं उनकी स्थिति बहुत दयनीय है। उनमें रह रही 42 प्रतिशत आबादी उन बच्चों की है जो 15 साल या उससे कम हैं। इसके अलावा मिया खलीफा ने अपने वीडियो में कहा है कि फिलिस्तीन का इतिहास लाखों साल पुराना है बावजूद इसके हम उनका नरसंहार देख रहे हैं और इसपर कोई कुछ नहीं बोल रहा है। फिलिस्तीन मुद्दे को लेकर मिया खलीफा लगातार माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट एक्स पर ट्विट कर रही है।

Read More- Israel Palestine War: तेज हुई लड़ाई, दोनों खून के प्यासे, 1100 से ज्यादा की मौत

यहां गौरतलब है ‎कि बीते दिनों ही उन्होंने ट्वीट किया था कि, यदि आप फ़िलिस्तीन की स्थिति को देख सकते हैं और फिलिस्तीनियों के पक्ष में नहीं हैं, तो आप ग़लत पक्ष का साथ दे रहे हैं और इतिहास समय आने पर आपको यह दिखाएगा। मिया खलीफा के इस ट्वीट पर यूजर्स ने भी उन्हें घेरते हुए कई सवाल पूछे, आखिर उनकी इंसानियत की ये बातें तब कहां थीं जब हमास के आतंकी निर्दोष लोगों के साथ बर्बरता कर रहे थे। गौरतलब है कि हमास की इस कायराना हरकत पर इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने तीखी प्रतिक्रिया दी है और कहा है कि हम गाजा पट्टी को मिटटी में मिला देंगे। इस बीच, हमास और एक छोटे ‘इस्लामिक जिहाद समूह ने इजराइल से 130 से अधिक लोगों को बंधक बनाने और उन्हें गाजा लाए जाने का दावा किया है।’

Show comments
Share.
Exit mobile version