हैदराबाद। इन दिनों पूरे देश में गणेश चुतर्थी की धूम है और इसी मौके पर हैदराबाद में 21 किलो के बालापुर गणेश लड्डू को नीलामी में 18.90 लाख रुपये की रिकॉर्ड कीमत पर बेचा गया.
नीलामी में करीब 19 लोगों ने हिस्सा लिया था और लड्डू की बोली 1,116 रुपये से शुरू हुई थी. बालापुर लड्डू नीलामी हर साल भगवान गणेश की मूर्ति के विसर्जन के अंतिम दिन आयोजित की जाती है.
आंध्र प्रदेश के कडप्पा से वाईएसआर कांग्रेस एमएलसी आरवी रमेश यादव और उनके साथी मैरी शशांक रेड्डी ने इस साल लड्डू को सबसे ऊंची बोली लगाकर हासिल किया.
पिछले साल कोरोना महामारी के कारण नीलामी रद्द कर दी गई थी और बालापुर गणेश लड्डू को मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव को सौंप दिया गया था. 2019 में, लड्डू के लिए 17.60 लाख रुपये की बोली लगाई गई थी. 2018 में, इसे 16.60 लाख रुपये की भारी कीमत पर नीलाम किया गया था.
लड्डू की नीलामी का इतिहास काफी पुराना है और यह साल 1994 से चला आ रहा है. पहले लड्डू को एक भक्त ने 450 रुपये में खरीदा था और तब से यह परंपरा जारी है. आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के बोली लगाने वाले लोग लड्डू को हथियाने के लिए नीलामी में भाग लेते हैं. इसको लेकर कई लोगों का मानना है कि यह अच्छा भाग्य और समृद्धि लाता है.