एमपी| मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर से एक घटना सामने आई है जहां उज्जैन की रहने वाली दो लूटेरी दुल्हनों ने अपने ससुराल से 15 लाख तक का सामान लेके फरार हो गई| बता दे की दोनों ने 3 महीने पहले कपड़ा व्यवसायी दो भाइयों से शादी की थी और ठीक दो महीने बाद ही घर से 8 लाख रुपये के गहने और 7 लाख रुपये लेकर फरार हो गईं|

मामला ऐसा है की दिसंबर 2020 में कपड़ा व्यापारी दो भाई दीपक जैन और सुमित जैन की शादी उज्जैन निवासी नंदनी मित्तल व रिंकी मित्तल से हुई थी| शादी के समय बताया गया था की लड़की के माता-पिता की मौत हो चुकी है और शादी कराने के नाम पर 7 लाख रुपये भी लिए गए थे| पुलिस के द्वारा जांच में पता चला क‍ि एक दुल्हन का पहले से ही एक बेटा है और उज्जैन में दोनों के खिलाफ धोखाधड़ी की एफआईआर पहले से ही दर्ज है|

इसके बाद वह 9 जनवरी 2021 को दोनों अपने भाइयों साथ आईं और कुछ देर तक ससुर से कमरे में बातचीत की, इसके बाद ससुर को हार्टअटैक आ गया जिसके कारण उसकी मृत्यु हो गई| वही ससुर के तेरहवीं के बाद दोनों ने तबीयत खराब होने का बहाना बनाया और घर छोड़ कर चली गईं|

घटना का पता उस दिन चला, जब वो वापस नहीं या रही थी तब घर वालों ने कमरों की तलाशी ली और पता चला कि वह दोनों बहनें घर का पूरा जेवर और 7 लाख रुपये नगद समेट ले गईं| जेवर की कीमत करीब 8 लाख रुपये है| पुलिस ने रिंकी, नंदनी, आकाश, संदीप, रीना तथा बाबूलाल जैन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और दोनों बहनों की छानबीन कर रही है|

 

Show comments
Share.
Exit mobile version