ग्वालियर। ग्वालियर में एक नवविवाहिता को उसके ससुरालजनों ने सिर्फ इसलिए उसे घर से बाहर निकाल दिया क्योंकि उसके पिता दहेज में 10 लाख रुपये नकद नहीं दे सके. आरोप है कि मांग पूरी नहीं होने पर दामाद ने अपने परिजनों के साथ मिलकर अपनी पत्नी, ससुर और साले की घर में घुसकर मारपीट कर दी. पुलिस अब इस मामले में दामाद और उसके परिवार के खिलाफ मामला दर्ज करने जा रही है.

ग्वालियर के थाना बहोडापुर थाना क्षेत्र के कुशवाहा मोहल्ले में में रहने वाली साधना की शादी वर्ष 2020 दिसंबर में महाराजपुरा के अमन के साथ हुई थी. शादी को 5 माह पूरे भी नहीं हुए थे कि अमन और उसके परिजनों ने साधना और उसके पिता से 10 लाख रुपये की मांग कर दी.

मांग पूरी नहीं होने पर साधना को विगत दो माह पहले अमन अपनी ससुराल छोड़ आया और हिदायत देकर आया कि उसे पैसे चाहिए. इस मामले को सामाजिक स्तर पर भी मामले को सुलझाने की कोशिश की गई लेकिन अमन और उसके परिवार में कोई बदलाव नहीं आया.

ससुराल में व‍िवाद.

समाज के सामने मामला आने पर अमन और उसके परिवार के लोग गुस्से में साधना के घर पहुंच गए और साधना उसके पिता, भाई, मां के साथ मारपीट की.  पत‍ि ने अपनी पत्नी की बेल्ट से प‍िटाई कर दी लेक‍िन बाद में ससुराल वालों ने भी दामाद को बुरी तरह धुन द‍िया. घटना की शिकायत साधना के पिता ने पुलिस में की लेकिन पुलिस ने भी कोई सुनवाई नहीं की.

ससुराल में व‍िवाद होने पर मारपीट.

मामले की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में आने के बाद अब आरोपी अमन और उसके परिवार के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. साधना के पिता का आरोप है कि मारपीट करने के साथ-साथ अमन और उसके परिवार के लोग घर में लूटपाट भी कर गए थे.

Show comments
Share.
Exit mobile version