पंजाब। पंजाब कांग्रेस के विधायक बलविंदर सिंह लाडी हाल ही में भाजपा (BJP) में शामिल हो गए थे. विधायक अब दोबारा से कांग्रेस पार्टी (Congress) में लौट आए हैं. बलविंदर सिंह पंजाब के श्री हरगोबिंदपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक हैं. उन्होंने बीते हफ्ते ही भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन की थी.

बता दें कि पंजाब में कांग्रेस के तीन विधायक राणा गुरमीत सोढ़ी, फतेह जंग बाजवा और बलविंदर सिंह लाडी ने हाथ का साथ छोड़कर बीजेपी ज्वाइन की थी. इनमें श्री हरगोबिंदपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक बलविंदर सिंह लाडी दोबारा कांग्रेस में वापस आ चुके हैं.

कांग्रेस विधायकों के बीजेपी में जाने को लेकर सवाल उठ रहे थे कि आखिर इन विधायकों ने कैप्टन अमरिंदर सिंह की पंजाब लोक कांग्रेस (पीएलसी) में शामिल होने की जगह बीजेपी को क्यों चुना. वहीं गुरु हर सहाय के मौजूदा कांग्रेस विधायक और पूर्व कैबिनेट मंत्री राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी 21 दिसंबर को बीजेपी में शामिल हो गए थे, जबकि वो कैप्टन अमरिंदर केकरीबी रहे हैं और उनकी कैबिनेट में खेल मंत्री थे. कैप्टन के कांग्रेस से इस्तीफे के बाद उन्हें पंजाब कैबिनेट से हटा दिया गया था.

विधायकों के पार्टी छोड़ने को लेकर लगाए जा रहे थे कयास

कयास लगाए जा रहे थे कि कैप्टन अमरिंदर सिंह भविष्य में अपनी पार्टी पीएलसी का बीजेपी में विलय सकते हैं. उनके करीबी नेताओं का बीजेपी में शामिल होना कैप्टन के विलय की नीति और भविष्य की राजनीतिक रणनीति का हिस्सा हो सकता है. वहीं श्री हरगोबिंदपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक बलविंदर सिंह लाडी महज एक हफ्ते बाद ही भारतीय जनता पार्टी का दामन छोड़कर वापस अपनी पुरानी पार्टी में आ चुके हैं.

Show comments
Share.
Exit mobile version