यूपी। अखिल अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की सोमवार को प्रयागराज स्थित श्री बाघंबरी मठ में संदिग्ध परिस्थितियों में कल रात मौत हो गई।  पुलिस को कमरे से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें उन्होंने अपने शिष्य आनंद गिरि पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

महंत नरेंद्र गिरी संगम तट पर स्थित लेटे हनुमान मंदिर के महंत थे. उनका अपने शिष्य और चर्चित योग गुरु आनंद गिरि के साथ काफी समय से विवाद चल रहा था. महंत नरेंद्र गिरि का पार्थिव शरीर 11:30 बजे लोगों के दर्शनों के लिए रखा जाएगा. वहीं, अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह ने महंत नरेंद्र गिरि मौत मामले में सीबीआई जांच की मांग की है.

आईजी केपी सिंह के अनुसार, मैंने सुसाइड नोट को पढ़ा, जिसमें लिखा था कि ‘मैंने इज्जत से जीया है, बेइज्जती से नहीं जी पाऊंगा, इसलिए खुद की जान दे रहा हूं.’ केपी सिंह ने कहा कि वे कई कारणों से परेशान थे और इसके चलते उन्होंने अपने जीवन को समाप्त करने का फैसला किया

Show comments
Share.
Exit mobile version