लखनऊ। संस्कार भारती के संस्थापक, पदमश्री बाबा योगेंद्र आज सुबह लगभग 8 बजे, निर्जला एकादशी के दिन निधन हो गया । उनका लखनऊ के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में उपचार चल रहा था। अंतिम संस्कार 11 जून, शनिवार को लखनऊ में होगा।

वे 98 वर्ष के थे। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक व संस्कार भारती के संरक्षक पद्मश्री बाबा योगेंद्र कला के क्षेत्र में काम करने वाली संस्था संस्कार भारती के अनेक वर्षों तक राष्ट्रीय संगठन मंत्री रहे.

बाबा योगेंद्र का जन्म 7 जनवरी, 1924 को उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में हुआ था. बचपन में गांव में ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की शाखा में जाने लगे. इसके बाद गोरखपुर में पढ़ाई के दौरान उनका संपर्क संघ के प्रचारक नानाजी देशमुख से हुआ. संघ का प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद वह प्रचारक निकले.

बाबा जोगेंद्र गोरखपुर, प्रयाग, बरेली, बदायूं और सीतापुर में प्रचारक रहे. वर्ष 1981 में जब संस्कार भारती संगठन बना, तो बाबा योगेंद्र को कार्य सौंपा गया. कला साधकों के मन में उन्होंने राष्ट्र भाव का जागरण किया. संस्कार भारती आज कला के क्षेत्र में अग्रणी संस्था है तो इसका श्रेय बाबा योगेंद्र को जाता है।

Show comments
Share.
Exit mobile version