यूपी। उत्तर प्रदेश में 10वीं पास युवाओं के लिए बंपर भर्ती निकली है. भारतीय डाक विभाग (India Post) ने यूपी में 4264 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. उत्तर प्रदेश पोस्टल सर्किल के अंतर्गत ग्रामीण डाक सेवकों (GDS) के खाली पदों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हुआ है. कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट appost.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की प्रक्रिया जारी है.

महत्वपूर्ण तिथियां
> आवेदन की शुरुआत- 23 अगस्त 2021 से
> आवेदन की आखिरी तारीख- 22 सितंबर 2021
> आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख- 22 सितंबर 2021

कौन कर सकता है आवेदन?
> डाक विभाग में GDS के पदों पर निकली इस भर्ती के तहत आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 40 वर्ष होनी चाहिए. हालांकि, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट दी जाएगी.
> उत्तर प्रदेश पोस्टल सर्किल (UP Postal Circle) द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार ग्रामीण डाक सेवक (GDS) के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान/बोर्ड से 10वीं पास होना जरूरी है.

आवेदन शुल्क
> सामान्य एवं ओबीसी वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों के लिए- 100 रुपये
> SC/ST वर्ग के उम्मीदवारों के लिए- कोई आवेदन शुल्क नहीं

कैसे मिलेगी नौकरी?
डाक विभाग में ग्रामीण डाक सेवकों (GDS) के पदों पर उम्मीदवारों का चयन 10वीं के अंकों के आधार पर तैयार मेरिट लिस्ट से होगा. जीडीएस के पदों पर नौकरी के लिए उम्मीदवारों को कोई लिखित परीक्षा या इंटरव्यू नहीं देना होगा.

कितना होगा वेतन
उत्तर प्रदेश पोस्टल सर्किल के तहत ग्रामीण डाक सेवक (GDS) के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 10,000  रुपये प्रति माह वेतन मिलेगा.

UP Postal Circle Recruitment 2021 Notification Released

 

Show comments
Share.
Exit mobile version