भोपाल। धार जिले के मनावर में नगरीय निकाय चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यहां जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय जनता को स्नेह और प्रेम के लिए आभार व्यक्त करते हुए उन्हें हर संभव विकास का आश्वासन दिया और भाजपा प्रत्याशी के लिए जीत का अर्शीवाद मांगा।

मुख्यमंत्री चौहान ने अपने संबोधन में कहा कि मनावर वालों आज आपने जिस स्नेह और प्रेम से स्वागत किया है, उसके लिए हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। आपको वचन देता हूं कि जनता के कल्याण और प्रदेश के विकास के कामों में कोई कसर नहीं छोड़ूंगा। जिनके पास रहने की जमीन नहीं है, ऐसे परिवारों को भूखण्ड देकर मकान बनवाने के लिए योजना के अंतर्गत सहायता राशि भी दी जायेगी। परिवार का मतलब, पति, पत्नी और बच्चे है। ऐसे परिवारों को मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना में भूखण्ड दिया जायेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने अभी कुछ समय पहले मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान चलाया था, जिसमें हर पंचायत एवं वॉर्ड में शिविर लगाकर पात्र हितग्राहियों को जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ देने का काम किया था। किसी पात्र का नाम छूट गया हो, तो उसका नाम जोड़ दिया जायेगा। साथ ही जिनकी 8 लाख रुपये तक वार्षिक आमदनी है, ऐसे परिवारों से आने वाले मेधावी बच्चों का मेडिकल, इंजीनियरिंग, आईआईटी, आईआईएम में एडमिशन होने पर इनकी फीस माता-पिता नहीं, बल्कि हमारी प्रदेश सरकार भरवायेगी।

मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि मध्यप्रदेश में हमने एक क्रांतिकारी फैसला लिया है, अब मेडिकल एवं इंजीनियरिंग की पढ़ाई हिन्दी में भी करवाई जा रही है, ताकि हिन्दी माध्यम से पढ़ाई करने वाले बच्चे भी डॉक्टर और इंजीनियर बनने का अपना साकार कर सकें। मध्यप्रदेश हिंदुस्तान का पहला राज्य है जहाँ मेडिकल व इंजीनियरिंग की पढ़ाई हिंदी में होगी। हमने अंग्रेजी की अनिवार्यता समाप्त कर दी है। मेरे भाइयों-बहनों, आपसे निवेदन करने आया हूं कि अपना आशीर्वाद देकर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों को विजयी बनायें, ताकि विकास के काम रुकने न पायें।

कमलनाथ सरकार पर साधा निशाना

इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज ने कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस अभी हाथ जोड़ो आंदोलन चला रही है। कमलनाथ जी आप तो प्रदेश के किसानों, युवाओं से माफी मांगो। कांग्रेसवालों कर्जमाफी के नाम पर किसानों को छलने, युवाओं को बेरोजगारी भत्ता न देने के लिए माफी मांगों। उन्होंने कहा कि कमलनाथ जी आपने तो बुजुर्गों की तीर्थयात्रा भी छीन ली थी। अब मामा वापस आ गया है। ट्रेन से तीर्थयात्रा तो करवाऊंगा ही, साथ ही हवाई जहाज से भी दर्शन के लिए भेजूंगा। प्रदेश में 15 महीने के लिए कांग्रेस की सरकार आई, तो अनेक योजनाएं बंद कर दी। यह कांग्रेस झूठ बोलने के अलावा कोई काम नहीं करती है। इसने किसी भी वर्ग का कल्याण नहीं किया।

Show comments
Share.
Exit mobile version