गोरखपुर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री दो दिवसीय दौरे पर मंगलवार को गोरखपुर आ रहे हैं। वह गोरखपुर के लोगों को 125 करोड़ रुपए की विभिन्न योजनाओं की सौगात देंगे। इस दौरान वे 02 अगस्त को नागपंचमी के दिन आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता के समापन समारोह में शिरकत भी करेंगे। बुधवार को रोजगार मेला और नगर निगम के विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास कर गोरक्षनगरी की जनता को 125 करोड़ की 86 परियोजनाओं का तोहफा भी देंगे और नगर निगम की इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाने के बाद लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे।

गोरखनाथ मंदिर में एक अगस्त से दो दिवसीय कुश्ती का आयोजन किया जा रहा है। जिसके समापन समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाएंगे और उन्हें पुरस्कृत करेंगे। तीन अगस्त को जनपद वासियों को 125 करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात देंगे। योगिराज गंभीरनाथ प्रेक्षागृह से मुख्यमंत्री इलेक्ट्रिक बस, टूरिस्ट बस, कूड़ा उठाने के लिए खरीदे गए 25 वाहनों को भी रवाना करेंगे। नगर निगम में बने डेडिकेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का भी मुख्यमंत्री लोकार्पण करेंगे। कमांड सेंटर के नंबर 1533 पर फोन कर लोग सफाई से जुड़ी शिकायत कर सकेंगे।

मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के रोजगार मेले में लेंगे हिस्सा

तीन अगस्त को मुख्यमंत्री को मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में आयोजित रोजगार मेले में हिस्सा लेंगे। इस मेले में 40 कंपनियां 10 हजार से अधिक युवाओं को रोजगार देंगी। मुख्यमंत्री, कूड़ा उठाने वाले 25 वाहन, दो जेटिंग मशीन, 10 इलेक्ट्रिक बस, दो टूरिस्ट बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।इसके अलावा नगर निगम में इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आइटीएमएस) के कार्यालय के बगल में डेडिकेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (डीसीसीसी) की भी शुरुआत करेंगे। इससे नगर निगम के वाहनों पर नजर रखी जा सकेगी। सफाई से जुड़ी शिकायत के साथ अतिक्रमण, नाला सफाई, खराब सड़क, पथ प्रकाश आदि के बारे में टोल फ्री नंबर 1533 पर बताया जा सकता है।

बोले महापौर

महापौर सीताराम जायसवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में विकास के नए कीर्तिमान स्थापित हुए हैं। गोरखपुर का उन्होंने सदैव ध्यान रखा है।

Show comments
Share.
Exit mobile version