नई दिल्ली। क्या आप जानते हैं कि कौवे भी गणित की भाषा समझते हैं ? आप बोलेंगे की ये कैसी बात हुई। लेकिन आपको बता दें कि कौवों का दिमाग भले ही आम पक्षियों की तरह ही हो, लेकिन उन्हें जीरो का मतलब बहुत अच्छी तरह से समझ में आता है। इसपर वैज्ञानिकों ने खुलासा किया है कि कौवे जीरो का कॉन्सेप्ट बखूबी समझते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उन्हें इस चीज की कोई ट्रेनिंग नहीं दी गई है.

जर्मनी स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ तुबिनजेन में इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूरोबायोलॉजी में एनिमल फिजियोलॉजी के प्रोफेसर आंद्रिया निएडेर के मुताबिक, जीरो की खोज को बहुत बड़ा अचीवमेंट माना जाता है. उन्होंने जितनी बार भी कौवों का दिमाग पढ़ने की कोशिश की तो पता चला कि वे अन्य संख्याओं की तरह ही जीरो को भी समझते हैं. कौवों के दिमाग की गतिविधि का पैटर्न यह बताता है कि वे एक से पहले जीरो को समझते हैं. यह हैरान करने वाला तथ्य है, लेकिन है बिल्कुल सच.

Show comments
Share.
Exit mobile version