नई दिल्ली। आइए जानते है ऐसे कौन से काम हैं जो सूर्यास्त के बाद नही करना चाहिए.

तुलसी का पौधा लगभग हर घर में होता है. घर में तुलसी का होना बेहद शुभ माना जाता है. शास्त्रों के अनुसार लेकिन सूर्यास्त के बाद तुलसी के पौधे का स्पर्श नहीं करना चाहिए और न ही उसे जल देना चाहिए. इससे धन की देवी लक्ष्मी नाराज होती हैं और घर से समृद्धि दूर हो जाती है.

हिंदू धर्म में दान का विशेष महत्व है. खासकर जब दान में दही दी जाए. लेकिन कहा जाता है कि सूरज ढलने के बाद कभी भी दही का दान नहीं करना चाहिए. दरअसल, दही का संबंध शुक्र ग्रह से होता है और यह सुख समृद्धि में बढ़ोतरी करती है. ऐसे में शाम के समय दही का दान करने से जीवन में सुख-समृद्धि की कमी होती है.

सूर्यास्त के समय या सूर्यास्त के बाद सोना नहीं चाहिए और ना ही भोजन करना चाहिए. इससे धन हानि होती है. इसके साथ ही स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां भी होने लगती हैं.

सूर्यास्त के समय घर में झाड़ू-पोछा या साफ-सफाई नहीं करना चाहिए. शास्त्रों में कहा गया है कि सूर्यास्त के बाद घर में झाड़ू-पोछा करने से घर की खुशियां समाप्त होने लगती हैं. सूर्यास्त के दौरान आप पढ़ सकते हैं या फिर खेलकूद और एक्सरसाइज कर सकते हैं.

सूरज ढलने के बाद बाल नहीं काटने चाहिए. कई लोग सूर्यास्त के बाद बाल कटा लेते हैं या फिर शेव कर लेते हैं. ऐसा करने से जीवन पर नकरात्मक असर होता है और धन हानि हो जाती है.

Show comments
Share.
Exit mobile version