प्रयागराज। नवाबगंज थाना क्षेत्र के पलये गांव के पास सोमवार को वारणसी से आ रही कार अचानक अनियंत्रित होकर ट्रक से भिड़ गई। हादसे में कार चालक की मौत हो गई, जबकि कार में सवार सात दर्शनार्थी घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया।

लखनऊ के मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के कनकहा गांव निवासी 35 वर्षीय अरूण कुमार कार चलाकर अपनी पत्नी प्रियंका देवी तथा पुत्री प्रियांशी (09), आदित्य (05) और बिट्टन (03) का भरण-पोषण करता था। बताया जा रहा है कि वह गांव के ही संगीता देवी (26), कृष्णा (15), विशाल (18), छेदीलाल रावत (30), गया प्रसाद(85), सुजीत कुमार (35) और दशमी लाल (46) को लेकर रविवार को कार से लेकर बनारस दर्शन के लिए गया था। जहां से वे सभी लोग सोमवार भोर में दर्शन करके वापस लखनऊ के लिए लौट रहे थे। रास्ते में लखनऊ राज्य मार्ग पर नवाबगंज के पलये गांव के पास अचानक कोई जानवार आ जाने की वजह से चालक का नियंत्रण अचानक कार से छूट गया, जिससे कार अनियंत्रित होकर रोड के किनारे खड़ी एक ट्रक में जा भिड़ी। हादसे में कार चालक अरूण कुमार समेत सभी लोग घायल हो गए।

हादसे की खबर मिलते ही पुलिस पहुंची और सभी घायलों को उपचार के लिए सीएचसी कौड़िहार में भर्ती कराया। जहां से चिकित्सकों ने चालक की हालत नाजुक होने की वजह से स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय के लिए भेज दिया। सोमवार सुबह चिकित्सकों ने अरूण कुमार को मृत घोषित कर दिया। उधर, हादसे की खबर मिलते ही परिवार के लोग मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मृतक के भाई चंद्रिका की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करके विधिक कार्रवाई की।

Show comments
Share.
Exit mobile version