अहमदाबाद। कोरोना के चलते अहमदाबाद शहर में रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू रहता है. बीती रात इसी बीच पर्व शाह और उसके दोस्त मौज मस्ती के लिए निकले थे. शाह और उसके दोस्तों को सिंधुभवन रोड जाना था, लेकिन वो लोग पुलिस को देखकर वहां से लौट गए.

पुलिस ने उनका पीछा किया तो उन्होंने कार की रफ्तार बढ़ा दी. तेज रफ्तार की वजह से पर्व शाह और उसके साथी भागने में तो कामयाब हो गए लेकिन तेज रफ्तार की वजह से पर्व शाह कार से कंट्रोल खो बैठा और उसने फुटपाथ पर सो रहे लोगों पर कार चढ़ा दी.

आरोपी पर्व शाह की आई20 कार ने पांच लोगों को कुचल दिया और इसके बाद वो कार लेकर वहां से फरार गया. पुलिस को जांच में पता चला कि आरोपी की गाड़ी अहमदाबाद के मीठाखली इलाके में रहने वाले शैलेश शाह के नाम पर है. जिस पर ट्रैफिक के नियमों को तोडने के लिए 9 ई-चालान भी किए गए हैं. जिनका भुगतान भी अभी तक नहीं किया गया. 

आगे की जांच में पता चला कि पर्व शाह कार के मालिक शैलेष शाह का बेटा है. इस घटना की सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस के हाथ लगी है. पर्व शाह ने सरेंडर करने के बाद पुलिस के सामने कार चलाने की बात कुबूल कर ली है. 21 साल का पर्व शाह बी.कॉम पास है. सुबह वकील के साथ थाने जाकर पर्व ने सरेंडर कर दिया है.

पर्व शाह के पिता का दावा है कि कार की स्पीड 40 किमी प्रतिघंटा ही थी. लेकिन कार जब फुटपाथ पर सो रहे लोगों पर चढ़ गई तो वहां सो रहे एक शख्स की मौत हो गई. तब वे लोग वहां से भाग कर निकल आए. अब आरोपी पर्व शाह का कहना है कि जो घटना हुई है, उसे इसका दुख है. वो पीड़ित परिवार की हरसभंव मदद के लिए तैयार है.

Show comments
Share.
Exit mobile version