नई दिल्ली। पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (PGCIL) में 1110 पदों पर एपरेंटिस भर्ती निकाली गई है. आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक गुरुग्राम, फरीदाबाद, जम्मू, लखनऊ, पटना, कोलकाता, शिलांग, भुवनेश्वर, नागपुर, वडोदरा, हैदराबाद और बेंगलुरु में PGCIL ने अलग अलग ट्रेड में एक वर्ष के ट्रेनी के लिए आवेदन मांगे हैं.

योग्य व इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट powergrid.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 20 अगस्त 2021 निर्धारित की गई है.

> ऑनलाइन आवेदन जमा करने की प्रारंभिक तारीख- 21 जुलाई 2021
> ऑनलाइन आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख- 20 अगस्त 2021

योग्यता

> ITI अपरेंटिस (इलेक्ट्रिकल) के लिए- इलेक्ट्रिकल में ITI
> डिप्लोमा अपरेंटिस (इलेक्ट्रिकल/सिविल) के लिए- इलेक्ट्रिकल/सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा.
> ग्रेजुएट अपरेंटिस (इलेक्ट्रिकल/सिविल/इलेक्ट्रॉनिक्स/ टेलीकम्यूनिकेशन/कंप्यूटर साइंस) के लिए- इलेक्ट्रिकल/सिविल/इलेक्ट्रॉनिक्स/टेलीकम्यूनिकेशन/कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग एवं इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी इंजीनियरिंग में B.E./B.Tech./B.Sc.(Engg.).
> HR एग्जीक्यूटिव (पेरोल एंड एम्प्लोयी डाटा मैनेजमेंट) के लिए- MBA (HR) / MSW /पर्सनल मैनेजमेंट/पर्सनल मैनेजमेंट एंड इंडस्ट्रियल रिलेशन (2 वर्षीय फुल टाइम कोर्स).

स्टाईपेंड

> ITI अपरेंटिस- 11000 रुपये प्रति माह
> डिप्लोमा अपरेंटिस- 12000 रुपये प्रति माह
> ग्रेजुएट अपरेंटिस- 15000 रुपये प्रति माह
> HR एग्जीक्यूटिव- 15000 रुपये प्रति माह

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन संबंधित ट्रेड में प्राप्त अंकों के आधार पर होगा. इसके लिए किसी प्रकार की लिखित परीक्षा नहीं होगी.

Show comments
Share.
Exit mobile version