प्रयागराज| एक ही परिवार में एक-एक करके 26 लोग कोरोना से संक्रमित हो गए थे| लेकिन इन सभी ने होम आइसोलेट रहते हुए कोरोना को शिकस्त दे दी|
आजाद नगर निवासी राघवेंद्र मिश्र के छोटे पुत्र सबसे पहले 11 अप्रैल को कोरोना संक्रमित हुए| इसके बाद परिवार में एक-एक करके 26 सदस्य कोरोना पॉजीटिव हो गए| संयुक्त परिवार होने की वजह से इनके घर में कुल 31 सदस्य हैं| वही, महज दस दिन के अंतराल में 26 सदस्यों के संक्रमित होने से परिवार के लोग काफी चिंतित हो गए थे|
संक्रमित लोगों में 87 वर्ष के राघवेंद्र मिश्र भी शामिल थे| इन्होंने वर्ष 2012 में अपनी एक किडनी अपने पुत्र को दान कर दी थी| लेकिन डॉक्टरों के उचित परामर्श के बाद घर के सारे सदस्य ठीक हो गए|
Show
comments