फतेहपुर (उप्र)। तीन तलाक की गैरकानूनी प्रथा के तहत सऊदी अरब से फोन पर अपनी पत्नी को कथित तौर पर तलाक देने के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

हथगाम के थाना प्रभारी एके गौतम ने कहा कि रजिया बानो ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि उसके पति तसबबुल ने उसे तलाक दिया क्योंकि उसका परिवार दहेज की मांग को पूरा नहीं कर सका।

पुलिस ने बताया कि तसब्बुल के परिवार के आठ सदस्यों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है।

एसएचओ ने बताया कि बानो ने 21 मई 2005 को सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर गौंटी निवासी तसबबुल से शादी की थी. गौतम ने कहा कि उसकी शादी के बाद, तसब्बुल और उसके परिवार के सदस्यों ने भी उसके साथ कई बार मारपीट की।

एसएचओ ने आगे कहा कि सऊदी अरब में काम करने वाले तसब्बुल ने सोमवार को फोन पर तीन तलाक दिया। जांच शुरू कर दी गई है और जल्द ही इस केस को हल कर लिया जाएगा। 

Show comments
Share.
Exit mobile version