वाराणसी के चौबेपुर थाना क्षेत्र के मुस्तफाबाद गांव में अवैध संबंध के शक में सनकी पति ने पत्नी की गड़ासे से काटकर हत्या कर दी। हत्या के बाद पति ने पत्नी के शव को कई टुकड़े किए, फिर उन्हें गांव के बाहर अलग-अलग जगहों पर फेंक दिया। आरोपी पति ने पुलिस पूछताछ में यह जानकारी दी है।
चौबेपुर थाना क्षेत्र के मुस्तफाबाद गांव में बुधवार की सुबह गांव के नजदीक नाले में महिला के शव के कुछ हिस्से दिखाई दिए तो ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने जब छानबीन शुरू की तो महिला की पहचान मुस्तफाबाद निवासी आशा सोनकर के रूप में हुई। महिला के शव की पहचान के बाद पुलिस ने महिला के पति राजेंद्र सोनकर से पूछताछ शुरू की। राजेंद्र ने पत्नी के हत्या की बात कबूल दी। राजेंद्र ने बताया, ‘पत्नी आशा देवी के कई लोगों से अवैध संबंध थे। बार-बार मना करने के बाद भी वह नहीं मानी तो 10 दिसंबर को गड़ासे से काटकर उसकी हत्या कर दी। फिर शव के पांच टुकड़े कर उसे गांव के बाहर अलग-अलग जगहों पर फेंक दिया।’
आरोपी से पूछताछ के बाद चौबेपुर पुलिस ने उसके निशानदेही पर शव के कुछ अंगों के साथ ही खून से सने कपड़े को बरामद कर लिया है। पुलिस हत्या में प्रयुक्त गड़ासे और शव के बाकी हिस्सों की तलाश के लिए आरोपी से पूछताछ कर रही है। एसपी ग्रामीण मार्तण्ड प्रसाद सिंह ने बताया कि आशा देवी के पुत्र साहिल की तहरीर पर चौबेपुर पुलिस ने आरोपी राजेंद्र सोनकर के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 और 201 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। फरेंसिक एक्सपर्ट की टीम मौके पर जांच कर रही है।