फरीदाबाद। क्राइम ब्रांच सेक्टर 56 की टीम ने नाइजीरियन का अपहरण कर फिरौती मांगने के मामले को सुलझा लिया है। पुलिस टीम ने इस मामले में मंगलवार को दो नाइजीरियन नागरिकों को गिरफ्तार किया है।

उल्लेखनीय है कि घटना 19 अगस्त की है, सेक्टर 75 में बॉबी ओनयेका नाइजीरियन युवक के भाई को उसके ही हमवतनों ने बंधक बना लिया था और दिल्ली जाकर बुरी तरह से पीटा फिर फिरौती मांगी थी। इस संबंध में मामला थाना सूरजकुंड में दर्ज किया गया था।

क्राइम ब्रांच प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि हाल ही में आरोपियों और शिकायतकर्ता का आपस में किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। दोनों पक्षों ने थाना बीपीटीपी में जाकर राजीनामा की दरखास्त देकर राजीनामा कर लिया था। आरोपित आपस में राजीनामा करके फरीदाबाद के सूरजकुंड राजहंस होटल में पहुंच गए, राजीनामा की बात को लेकर दोबारा से झगड़ा हुआ और शिकायतकर्ता के भाई को आरोपित गाड़ी में जबरदस्ती उठाकर दिल्ली ले गए।

पीडि़त की पत्नी ने जब घटना की सूचना पुलिस को दी तो आरोपित युवक को घायल अवस्था में छोडक़र फरार हो गए थे। पुलिस ने आज आरोपित केल्विन और केनेथ निवासी नाइजीरिया को सेक्टर 82 फरीदाबाद से गिरफ्तार किया गया है। आरोपितों को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड मांगा जाएगा। मामले में संलिप्त अन्य आरोपितों को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

Show comments
Share.
Exit mobile version