Dhanbad : आलोक वर्मा को तब करारा झटका लगा जब साथ जीने-मरने की कसमें खाने वाली उसकी माशूका रीना ने शादी करने से साफ इनकार कर दिया। रीना का कहना था कि उसके घरवाले शादी के लिए नहीं मान रहे और वह अपने घरवालों के खिलाफ जाकर शादी नहीं करेगी। रीना को बेइंतहा प्यार करने वाला आलोक उसके इनकार से टूट गया और खुद को मिटाने की ठान ली। आलोक में आत्महत्या की कोशिश की। उसके घरवालों ने जल्दबाजी में उसे SNMMCH में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है।

इधर, आशिक की आत्महत्या करने की कोशिश की बात जब माशूका रीना के कानों तक आलोक के दोस्तों ने पहुंचायी तो वह बेचैन हो उठी। वह आलोक से मिलने के वास्ते तड़पने लगी। गुजरे दो सालों में बिताये गये हर पल उसके जहन में कौंधने लगे। रीना ने आलोक के पास जाने का मन बना लिया। अपने घरवालों से सारे नाते तोड़कर वह अस्पताल भागी। घरवालों ने उसे रोकने की कोशिश की पर रोक नहीं पाये।

रीना SNMMCH पहुंची और आलोक को अस्पताल के बेड पर पड़ा देख फूट-फूट कर रोने लगी। आलोक के हाथों में सलाइन लगा हुआ था। उसे अस्पताल पानी चढ़ाया जा रहा था। उसने आलोक से बस इतना कहा… मैं आ गयी सदा के लिए तेरे पास… अपना ले मुझे। फिर क्या था, वहां मौजूद आलोक के दोस्त बाजार भागे और शादी का जोड़ा, मंगलसूत्र और सिंदूर लेकर वापस अस्पताल पहुंचे। फिर अस्पताल में ही स्लाइन लगे हाथों से आलोक वर्मा ने लाल जोड़ा पहनी रीना की मांग में सिंदूर भरा और उसके गले में मंगलसूत्र डाल उसे अपना बना लिया। दोनों के लिए अस्पताल का बेड शादी का मंडप बना और वहां मौजूद अन्य मरीज और उनके परिजन शादी के गवाह बने। यह अनोखी शादी की कहानी धनबाद के निरसा के कुमारधुबी से सामने आयी है। आलोक वर्मा कुमारधुबी का रहने वाला है।

इसे भी पढ़ें : झारखंड के कर्मियों का होगा 5 लाख का स्वास्थ्य बीमा, CM कल करेंगे शुभारंभ

Show comments
Share.
Exit mobile version