नई दिल्ली।  दिल्ली के बेगमपुर इलाके (Begumpur Area) में आज सुबह एक मकान की छत ढहने से बड़ा हादसा हो गया. इस घटना की सूचना दमकल विभाग को सुबह 4:15 बजे मिली और बताया गया कि 4 लोग दब गए हैं. इसके बाद दमकल विभाग ने 4 गाड़ियों को रेस्क्यू के लिए मौके पर भेजा. हालांकि तत्‍काल रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू होने के बाद भी दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं, एक व्‍यक्ति गंभीर रूप से घायल है. जबकि दमकल विभाग और दिल्‍ली पुलिस ने एक व्‍यक्ति को सकुशल बाहर निकालने में सफलता हासिल की है. वहीं, इस हादसे में गंभीर रूप से घायल व्‍यक्ति को अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. हालांकि उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है.

दिल्ली फायर सर्विस के अधिकारी ने कहा कि दिल्ली के बेगमपुर इलाके में आज सुबह लगभग 4:15 बजे एक मकान गिर गया, जिसकी वजह से मकान में रह रहे 4 लोग दब गए. इस हादसे में 2 लोगों की मौत और 1 लोग घायल हुए हैं, वही एक को रेस्क्यू कर लिया गया है. घायल को अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस वक्‍त दमकल विभाग के साथ दिल्‍ली पुलिस भी मौके पर मौजूद है.

यह हो सकती है हादसे की वजह
आशंका है कि छत पर बारिश के पानी की निकासी न होने के कारण छत कमजोर होकर भरभरा कर गिर गई और माकन के भीतर सो रहे 4 लोग हादसे का शिकार हो गए. सभी ने मिलकर किराए पर मकान ले रखा था. घटना में सोनू (30) और केदार(65) की मौत हो गई. जबकि दमकलकर्मियों ने अनिल और प्रमोद को रिस्क्यू कर बचा लिया. हालांकि इसमें से एक की गंभीर हालत है. बता दें कि जैन नगर और बेगमपुर इलाके में पहले भी कई मकान पानी की निकासी न होने के कारण धराशाई हो चुके हैं, जिसको लेकर स्थानीय लोगों में जनप्रतिनिधियों और सरकार के खिलाफ नाराजगी है.

इससे पहले दिल्‍ली में संगम विहार इलाके (Sangam Vihar Area) में 21 अक्‍टूबर 2021 को एक जर्जर मकान अचानक भरभराकर ढह गया था. इमारत गिरने से आसपास अफरातफरी मच गई थी. वहीं, सितंबर महीने की 13 तारीख को सब्जी मंडी इलाके में एक 4 मंजिला इमारत भरभराकर गिर गई थी. सब्जी मंडी दिल्ली के मलका गंज इलाके के पास का था. इस हादसे में मलबे में दबकर दो बच्चों की मौत हो गई थी. इन बच्चों को हिंदूराव अस्पताल ले जाया गया था, जहां इन्हें मृत घोषित कर दिया गया था.

Show comments
Share.
Exit mobile version