बलरामपुर/रायपुर। बलरामपुर जिले के राजपुर थाना अंतर्गत ग्राम डिगनगर के कोरवा पारा में दो सौ रुपये के लेनदेन के विवाद में हुई हत्या की वारदात को पुलिस ने सुलझा लिया है। मामले में पुलिस ने आरोपित पति पत्नी को गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

रक्षाबंधन पर्व पर पूरा देश त्योहार को मना रहा था, वहीं राजपुर के डिगनगर में एक आरोपित ने मृतक की बेटी का चीरहरण करने की कोशिश कर रहा था। जिसका विरोध करने पर आरोपित ने उसके पिता की कुल्हाड़ी मार कर हत्या कर दी।

जानकारी के अनुसार आरोपित परदेशी कोरवा और मृतक मनराज गोंड के बीच दो सौ रुपये का लेनदेन हुआ था। मृतक मनराज ने जब कहा कि आज उसके पास पैसे नही हैं तो आरोपित ने उसकी 19 साल की बेटी की साड़ी खींचने लगा। इसी पर विवाद हुआ और आरोपित एवं उसकी पत्नी गाली गलौच करते हुए मारपीट करने लगे। मारपीट के दौरान ही आरोपित परदेशी गुस्से में अपने घर गया और वहां से कुल्हाड़ी लाकर उसके ऊपर ताबड़तोड़ हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई।

आरोपित लगातार उससे पैसे मांग रहा था। मृतक उसे रक्षाबंधन पर्व के बाद पैसे देने की बात कह रहा था लेकिन आरोपित के सिर पर खून सवार था और वह मृतक के घर में पैसा मांगने गया, पैसे नहीं देने पर वह मृतक की बेटी को अपने साथ ले जाने की धमकी दे रहा था। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपित अपनी पत्नी के साथ जंगल की तरफ भाग गया। ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने आरोपित को जंगल से गिरफ्तार कर आज रिमांड पर भेज दिया है।

Show comments
Share.
Exit mobile version