नई दिल्ली। रोहिणी जिले के नॉर्थ रोहिणी इलाके में ठगों ने कनाड़ा (विदेश) में नौकरी दिलाने के नाम पर एक महिला से 11 लाख रुपये ठग लिये। पुलिस पीड़िता की शिकायत पर केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार, रितू छाबड़ा परिवार के साथ रोहिणी इलाके में रहती है। पुलिस को दी शिकायत में पीड़िता ने बताया कि 29 अप्रैल 2021 को उसके पति की मृत्यु हो गई थी। उसके पड़ोस में रहने वाली एक महिला से पीड़िता की दोस्ती थी। जिससे पीड़िता सारी बातें करती थी।

पीड़िता के अनुसार, उसने अपनी सहेली से अपने दोनों बेटों की नौकरी की बात कहीं। जिसपर सहेली ने बताया कि तिलक नगर में शालू व उसका पति मनप्रीत की काफी जान-पहचान है। वह विदेश में नौकरी लगवा सकते है। सहेली से नंबर लेकर पीड़िता ने बात-चीत की।

पीड़िता का आरोप है कि आरोपितों ने कई बार में उनसे अलग-अलग काम की बात कहकर 11 लाख रुपये लिये। आरोपितों ने पीड़िता को बताया था कि उनके दोनों बेटों की नौकरी कनाड़ा में लग जायेगी। आरोपितों ने मेडिकल के लिए दोनों बेटों को चंड़ीगढ़ भी बुलाया था।

काफी समय बीत-जाने के बाद जब दोनों बेटों की नौकरी नहीं लगी तो पीड़िता ने अपने रुपये वापस मांगे। जिसपर आरोपितों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता ने मामले की सूचना पुलिस को दी। जिसपर रविवार को पुलिस ने पीड़िता के बयान पर केस दर्ज किया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Show comments
Share.
Exit mobile version