चंडीगढ़। पंजाब में चरणजीत सिंह चन्नी के मुख्यमंत्री बनने के बाद सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के फोटो वाले सरकारी और गैर सरकारी पोस्टर, फ्लैक्स बोर्ड तथा होर्डिंग्स हटाने का अभियान तेज़ हो गया है। इसके साथ ही कैप्टन के चहेते नेताओं और अफसरों के भी पर कतरे जा रहे हैं। इसमें जहां सरकारी अफसर लॉबिंग कर रहे हैं, वहीं कांग्रेस पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष नवजोत सिद्धू भी कैप्टन से अपनी पुरानी अदावत निकाल रहे हैं।

बुधवार सुबह ही अमृतसर इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट के चेयरमैन दिनेश बस्सी को उनके पद से तत्काल मुक्त कर दिया गया है। बस्सी कैप्टन अमरिंदर सिंह के समर्थक थे। उनकी जगह अब नवजोत सिद्धू के करीबी और उनके ही अमृतसर के पूर्वी क्षेत्र के वार्ड सदस्य दमनदीप को चेयरमैन नियुक्त किया गया है। दमनदीप पहले सिद्धू के होते हुए भाजपा में थे और जब सिद्धू ने भाजपा छोड़ी तो वह भी सिद्धू के साथ ही भाजपा छोड़ गए थे। नई नियुक्ति की बाकायदा अधिसूचना जारी कर दी गई है।

वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में नवजोत सिंह सिद्धू के लिए बस्सी ने ही अमृतसर पूर्वी विधानसभा सीट छोड़ी थी। हालांकि बाद में सम्बन्ध बिगड़ गए और वह कैप्टन खेमे में शामिल हो गए । सिद्धू विरोधी खेमे में खड़े होने का इनाम बस्सी को ट्रस्ट के चेयरमैन के रूप में मिला। आज अमृतसर दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने बस्सी को हटाने और दमनदीप को चेयरमैन बनाने की घोषणा की। बटाला इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट पर भी सिद्धू खेमे के कस्तूरी लाल सेठ को फिर से चेयरमैन नियुक्त किया गया है। करीब डेढ़ माह पहले कस्तूरी लाल सेठ को हटा कर कैप्टन अमरिंदर सिंह की सहमति से प्रताप सिंह बाजवा ने अपने आदमी पवन कुमार पम्मा को इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट का चेयरमैन बनवाया था।

कैप्टन के मुख्यमंत्रित्वकाल में महत्वपूर्ण पदों पर रहे अधिकारियों को बदलने का क्रम भी जारी है। इस बीच राजकीय बसों से कैप्टन अमरिंदर सिंह के पोस्टर हटाने के लिखित निर्देश जारी हो गए है। लोक संपर्क विभाग द्वारा सरकारी परिवहन अधिकारियों को कैप्टन के फोटो वाले पोस्टर तत्काल प्रभाव से हटाने के लिए कहा गया है। पूरे राज्य में कांग्रेस के नेताओं को तत्काल प्रभाव से कैप्टन अमरिंदर सिंह के चित्रों वाले फ्लेक्स बोर्ड हटाने और नवजोत सिद्धू और मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी वाले बोर्ड लगाने के लिए अनौपचारिक रूप से न सिर्फ कहा गया है बल्कि ये कार्य युद्धस्तर पर शुरू भी कर दिया गया है।

Show comments
Share.
Exit mobile version