नई दिल्ली।  सोशल मीडिया पर दो ‘दुर्लभ’ पक्षियों की एक तस्वीर जमकर वायरल हो रही है. तस्वीर में दो हरे रंग के पक्षियों को एक डाल पर बैठे देखा जा सकता है. इसे देखकर ऐसा लगता है कि पक्षियों के शरीर से हरे रंग के ढेर सारे पंख निकले हुए हैं. तस्वीर के साथ दावा किया जा रहा है कि ये मलेशिया के फ्रॉगमाउथ हैं. फ्रॉगमाउथ चिड़िया के उस समूह को कहते हैं जो रात में जागते हैं और दिन में सोते हैं.

तस्वीर को असली पक्षियों का मानकर लोग कमेंट में इनकी खूबसूरती की खूब तारीफ कर रहे हैं. वहीं कुछ लोग आश्चर्यचकित भी हो रहे हैं कि यह चिड़िया की कौन सी प्रजाति है. सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि यह प्रकृति की अद्भुत देन है. तस्वीर फेसबुक और ट्विटर पर सैकड़ों लोग शेयर कर चुके हैं.

हमने पाया कि ये असली पक्षी नहीं हैं बल्कि एक डिजिटल आर्टवर्क है. इसे एक ऑस्ट्रेलियन फोटोग्राफर/आर्टिस्ट ने एडिटिंग सॉफ्टवेयर की मदद से बनाया है.

कैसे की पड़ताल?

तस्वीर को रिवर्स सर्च करने पर रिपोर्ट में कुछ आर्टिकल्स मिले जिसमें यह तस्वीर मौजूद थी. “माय मॉडर्न मेट” नाम की एक वेबसाइट के लेख में इस तस्वीर का इस्तेमाल किया गया था और इसके बारे में जानकारी दी गई थी. लेख के अनुसार यह डिजिटल आर्ट वर्क ऑस्ट्रेलिया के एक फोटोग्राफिक इलस्ट्रेटर जोश डाइकग्राफ ने बनाया है. इस आर्टिकल में पक्षियों के और भी कई हैरतअंगेज डिजिटल आर्ट वर्क देखे जा सकते हैं.

आर्टिकल में बताया गया है कि जोश ने इस आर्टवर्क को काफी मेहनत से बनाया था जिसमें बहुत समय लगा. एक आर्टवर्क को बनाने में तकरीबन 30 से 60 घंटे लगे और फोटोशॉप सॉफ्टवेयर पर 2000 से 3000 लेयर का इस्तेमाल हुआ. इस तरह के आर्टवर्क बनाने के लिए जोश ने अलग-अलग एंगल से फूलों की पंखुड़ियां और पत्तियों को अपने कैमरे से शूट किया और इन तस्वीरों के जरिए जानवरों और पक्षियों के आर्टवर्क बनाए.

वायरल तस्वीर को जोश ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी पिछले साल अगस्त में शेयर किया था. जोश ने लिखा था कि इसे बनाने में उन्हें लगभग 55 घंटे का समय लगा. जोश ने इस आर्टवर्क को “टॉउनी फ्रॉगमाउथ” को ध्यान में रखते हुए बनाया था जो फ्रॉगमाउथ चिड़ियों की एक प्रजाति है. इस तरह के आर्टवर्क की कुछ और भी बेहतरीन तस्वीरें जोश ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं.

पड़ताल से साफ है कि वायरल पोस्ट में दिख रहे पक्षी डिजिटल आर्टवर्क से बनाए गए हैं. ये असली पक्षी नहीं हैं

Show comments
Share.
Exit mobile version