नई दिल्ली।  पॉलीगान ड्यूटी पर तैनात सिपाहियों पर आरोप है कि ऐशबाग ईदगाह के पास शब्बीर नाम का शख्स बिरयानी का ठेला लगाता है और गुरुवार को भी वो ठेला लगाकर बिरयानी बेच रहा था.

फिर पॉलीगान ड्यूटी पर तैनात सिपाही मोहम्मद फैज और रमन आ पहुंचे और उन्होंने शब्बीर से दो प्लेट मटन बिरयानी पैक करने के लिए कहा. 

सिपाहियों के कहने पर शब्बीर ने बिरयानी पैक कर दी और रुपये मांगे. इस पर दोनों सिपाहियों ने उसे धमकाया और बिना पैसे दिए बिरयानी लेकर चले गए. 

इस घटना का वीडियो वायरल होते ही थाना इंचार्ज बाजार खाला धनंजय सिंह मौके पर पहुंचे और उन्होंने 500 रुपये बिरयानी बेचने वाले शब्बीर दिए.

साथ ही पुलिसकर्मियों की इस घटिया हरकत के लिए हाथ जोड़कर माफी भी मांगी. थाना इंचार्ज धनंजय सिंह ने कहा कि कोई भी पुलिसकर्मी ऐसी हरकत करता है तो उसकी थाने में शिकायत दर्ज कराई जाए.

इस घटना के लिए दोनों सिपाहियों का ट्रांसफर दूसरे थाने कर दिया गया है.

 

Show comments
Share.
Exit mobile version