मोतिहारी। जिले के सभी थानाक्षेत्र में विगत तीन दिनों से चलाए जा रहे समकालीन अभियान में शिथिलता एवं लापरवाही बरतने के कारण जिले के 26 थानाध्यक्षों से एसपी डॉ. कुमार आशिष ने स्पष्टीकरण मांगा है। जिसमे मुफस्सिल थाना,एससी/एसटी थाना महिला थाना,मोतिहारी नगर थाना, मेहसी थाना, पिपरा थाना, छौड़ादानो थाना, तुरकौलिया थाना, चकिया थाना, केसरिया थाना, झरोखर थाना, संग्रामपुर थाना, आदापुर थाना, दरपा थाना, पलनवा थाना, फेनहारा थाना, भेलाही ओपी, महुआवा ओपी, भोपतपुर ओपी, पचपकड़ी ओपी, जय बजरंग ओपी, अरेराज ओपी, मलाही ओपी, हरैया ओपी, हरपुर ओपी व नकरदेई ओपी के थानाध्यक्ष शामिल है।

बताया जा रहा है कि समकालीन अभियान के दौरान किसी एक दिन भी इन थानाक्षेत्रों में एक भी गिरफ्तारी सुनिश्चित नहीं किया जा सका है। जिस कारण एसपी द्वारा गिरफ्तारी सुनिश्चित नहीं करनेवाले थानाध्यक्षों से विभागीय कार्यवाही के विरुद्ध स्पष्टीकरण समर्पित करने का आदेश दिया गया है। वहीं पलनवा थाना के चौकीदार सुरेश यादव को मद्यनिषेध के प्रभावी क्रियान्वयन में विफल रहने पर निलम्बन की कार्रवाई की गई है। चौकीदार ने पड़ोस के शराब कारोबारियों के संबंध में थाना पुलिस को समय पर सूचना नही दी। एसपी द्वारा निर्दिष्ट कार्यों में घोर लापरवाही बरतने तथा अपेक्षित कर्तव्यनिष्ठा के प्रतिकूल पाये जाने के आरोप में तत्काल प्रभाव से चौकीदार सुरेश यादव को निलंबित कर दिया है।

Show comments
Share.
Exit mobile version