दरअसल, इंदौर के हीरानगर थाना क्षेत्र के न्यू गौरी नगर में 20 वर्षीय राधा उर्फ रक्षा ने शनिवार रात घर में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. जानकारी के मुताबिक, 15 दिन पहले ही वह कम्प्यूटर कोर्स सीखने के लिए गांव से शहर में शिफ्ट हुई थी. वह अपने भाई के साथ इंदौर शहर में रह रही थी.
उसका भाई संजय शाम को काम से घर आया था. उसे राधा ने किराने का सामान लेने भेजा. करीब आधे घंटे में संजय वापस आया तो कमरे में राधा फंदे पर झूल रही थी. उसे एमवाय अस्पताल लेकर आया गया, यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. राधा टेली का कम्प्यूटर कोर्स कर रही थी. साथ ही राधा गांव में ही फर्स्ट ईयर की भी पढ़ाई कर रही थी.
भाई ने बताया कि उसे ऑनलाइन गेम पबजी खेलने का शौक था, एक दो दिन से वह तनाव में थी, उसके मोबाइल पर कंपनियों के वॉट्सअप कॉल भी मिले हैं, जिसकी जानकारी भाई ने पुलिस को दी है. भाई संजय ने कहा कि हमेशा फोन चलाती रहती थी, गेम भी खेलती रहती थी, उसने फांसी लगा ली, मैंने फोन पुलिस को दिया है.
फिलहाल पुलिस ने मोबाइल को जब्त किया है. राधा के पिता गांव में ही मजदूरी करते हैं. जबकि भाई संजय इंदौर में एल्युमीनियम का काम करता है. राधा की मां भी मजदूरी से जुड़ी है. पुलिस के मुताबिक, सुसाइड नोट नहीं मिला है,लेकिन जो मोबाइल नंबर मिले हैं, उनकी जांच की जा रही है.