नई दिल्ली। गाजियाबाद पुलिस ने एक ऐसे गैंग का खुलासा किया है, जिसके सदस्य फ्लाइट से चोरी और लूट की वारदात को अंजाम देने दूसरे शहरों में जाते थे. गैंग के सदस्यों को जिस शहर में वारादात को अंजाम देना होता था वहां वो किराए का मकान लेते, फिर रेकी कर जुर्म करते थे. पुलिस ने गैंग के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है.
गाजियाबाद पुलिस ने 4 सितंबर की रात सिहानी गेट इलाके में मुखबिर की सूचना के बाद एक संदिग्ध को घेरा और सरेंडर करने को कहा, लेकिन बदमाश ने उल्टा पुलिस पर गोली चला दी. वहीं, पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में एनामुल शेख नाम के बदमाश को पकड़ा.
पूछताछ में एनामुल ने बताया की वो झारखंड का रहने वाला है और उसके गैंग का लीडर कमरूद्दीन है, जो अभी फरार है. अब पुलिस गैंग के सरगना की तलाश में है.
एनामुल के मुताबिक, गैंग झारखंड का है, लेकिन अलग-अलग जगहों पर जाकर चोरी, लूट की वारदात को अंजाम देता है. अब तक दर्जनों वारदात को अंजाम दिया जा चुका है. वारदात से वाले शहरों में गैंग के सदस्य फ्लाइट से जाते हैं.