नई दिल्ली। Nokia 110 4G को शुक्रवार को भारत में लॉन्च किया गया. ये ब्रैंड लाइसेंसी HMD ग्लोबल की ओर से भारतीय बाजार में लेटेस्ट फीचर फोन है. इस फोन का ग्लोबल डेब्यू जून में किया गया था. इस फोन में ग्राहकों को 4G कनेक्टिविटी, HD वॉयस कॉलिंग, वायर्ड और वायरलेस FM रेडियो और 13 दिन तक स्टैंडबाय टाइम मिलेगा.

 

Nokia 110 4G की कीमत भारत में 2,799 रुपये रखी गई है. इसे येलो, एक्वा और ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. इसकी बिक्री आज यानी 24 जुलाई से नोकिया की वेबसाइट और ऐमेजॉन इंडिया से शुरू कर दी गई है.

 

 

Nokia 110 4G के स्पेसिफिकेशन्स

इस नए नोकिया फीचर फोन में 4G कनेक्टिविटी का सपोर्ट और HD वॉयस कॉलिंग सपोर्ट दिया गया है. इसमें 1.8-इंच QVGA (120×160 पिक्सल) कलर डिस्प्ले दिया गया है. ये Series 30+ ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है.

इसमें 128MB रैम और 48MB इंटरनल स्टोरेज के साथ Unisoc T107 प्रोसेसर दिया गया है. इसकी मेमोरी को कार्ड की मदद से 32GB तक बढ़ाया भी जा सकता है. फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 0.8MP QVGA कैमरा भी दिया गया है.

इसकी बैटरी 1,020mAh की है. कंपनी के दावे के मुताबिक, इसमें 13 दिन तक स्टैंडबाय टाइम, 16 घंटे म्यूजिक प्लेबैक और 5 घंटे का 4G टॉक टाइम मिलेगा. इसमें वायर्ड और वायरलेस FM रेडियो का भी सपोर्ट दिया गया है.

 

नोकिया के इस फोन में वीडियो प्लेयर, MP3 प्लेयर दिया गया है और इसमें 3-इन-1 स्पीकर्स भी इंटीग्रेट किए गए हैं. इसमें आइकॉनिक स्नेक गेम और इंग्लिश विद ऑक्सफ़ोर्ड जैसे ऐप्स भी दिए गए हैं.

Nokia 110 में नया UI और रीडआउट फीचर भी दिया गया है. इसमें बिल्ट-इन टॉर्च और चार्जिंग के लिए माइक्रो USB पोर्ट सपोर्ट दिया गया है. इस फीचर फोन में डुअल-सिम (नैनो) का सपोर्ट दिया गया है.

Show comments
Share.
Exit mobile version