नई दिल्ली। तारक मेहता का उल्टा चश्मा में एक्टर घनश्याम नायक नट्टू काका का रोल निभा रहे हैं. हालांकि, काफी समय से वो शो में दिख नहीं रहे हैं. इसका कारण हैं उनकी बीमारी. घनश्याम नायक कैंसर से पीड़ित हैं और वो इसका इलाज करवा रहे हैं.

 

अब सोशल मीडिया पर उनकी फोटोज वायरल हो रही हैं. ये फोटोज तारक मेहता का उल्टा चश्मा के फैन क्लब पर शेयर की गई हैं. इन तस्वीरों में घनश्याम काफी कमजोर दिख रहे हैं.

 

उनके चेहरे पर थोड़ी सी सूजन भी दिख रही है और सिर पर बाल भी काफी कम नजर आ रहे हैं. वो व्हाइट कलर के कुर्ता पायजामा पहने हुए हैं.

 

जून के महीने में घनश्याम के बेटे विकास नायक ने एक्टर को कैंसर होने की खबर को कंफर्म किया था. विकास ने बताया कि वो अभी ठीक हैं और उनकी कीमोथेरेपी के सेशन चल रहे हैं.

 

वहीं घनश्याम नायक ने कहा एक इंटरव्यू में कहा था- मुझे अच्छा लग रहा है, ठीक हूं. लेकिन ट्रीटमेंट भी शुरू हो गया है. कीमोथेरेपी के सेशन चल रहे हैं.

 

बता दें कि नट्टू काका शो तारक मेहता का अहम हिस्सा हैं. शो में वो जेठालाल की दुकान के मैनेजर के रोल में हैं. उन्हें बहुत पसंद किया जाता है. इन दिनों वो शो में नहीं दिख रहे हैं.

 

शो में जेठालाल और बाघा के साथ उनकी केमिस्ट्री देखने को मिलती है. बीच में घनश्याम ने कुछ एक एपिसोड्स शूट किए थे. जिनमें वो अपने गांव में नजर आए थे.

घनश्याम नायक ने कई बड़ी फिल्मों और टीवी शोज में काम किया है. वो करीब 350 शोज का हिस्सा रहे हैं. उन्होंने 250 हिंदी और गुजराती फिल्में की हैं.

Show comments
Share.
Exit mobile version