बैरकपुर (पश्चिम बंगाल)। पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में अज्ञात लोगों ने तृणमूल कांग्रेस के एक युवा नेता की गोली मारकर हत्या कर दी जिसके बाद पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

टीएमसी ने आरोप लगाया कि हत्या के पीछे भाजपा का हाथ था, जबकि भगवा पार्टी ने दावा किया कि हत्या राज्य में सत्तारूढ़ दल के भीतर की अंदरूनी कलह का नतीजा है।

खरदह विधानसभा सीट से विजेता काजल सिन्हा के करीबी सहयोगी रणजॉय कुमार श्रीवास्तव (33) की शनिवार तड़के खरदह थाना क्षेत्र के टीटागढ़ में बीटी रोड पर संध्या सिनेमा के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई, जब वह घर लौट रहे थे। 

उन्होंने कहा कि अज्ञात व्यक्तियों ने तृणमूल कांग्रेस की युवा शाखा के हिंदी प्रकोष्ठ के प्रमुख श्रीवास्तव के वाहन को रोका और उन पर बम फेंके और कुछ राउंड फायरिंग की. अधिकारी ने कहा कि श्रीवास्तव को पहले इलाके के एक अस्पताल में ले जाया गया और कोलकाता में एक अन्य चिकित्सा प्रतिष्ठान में ले जाने के दौरान रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।

टीएमसी उत्तर 24 परगना के प्रमुख ज्योतिप्रियो मलिक ने आरोप लगाया कि भाजपा ने “क्षेत्र में सत्ताधारी पार्टी के कार्यकर्ताओं में डर पैदा करने” के लिए हमले का मास्टरमाइंड किया था। विधानसभा में टीएमसी के मुख्य सचेतक और पानीहाटी के विधायक निर्मल घोष ने आरोप लगाया कि भगवा पार्टी के कार्यकर्ताओं ने श्रीवास्तव की हत्या कर दी क्योंकि वह इस साल के चुनाव से पहले भाजपा से राज्य में सत्ताधारी पार्टी में शामिल हुए थे। आरोपों को खारिज करते हुए, बैरकपुर के भाजपा सांसद अर्जुन सिंह ने दावा किया कि श्रीवास्तव कभी भी भाजपा के सदस्य नहीं थे और हत्या “जबरन वसूली को लेकर अंदरूनी कलह” का नतीजा थी।

उन्होंने दावा किया कि गिरफ्तार किए गए पांच लोग घोष के करीबी टीएमसी सदस्य हैं। 

Show comments
Share.
Exit mobile version