सोनभद्र। घोरावल थाना क्षेत्र दो माह पूर्व भूत-प्रेत के विवाद में महिला को सिर मुड़ाकर व चेहरे पर कालिख पोतकर गांव में घुमाने के मामले में पुलिस ने शनिवार को आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

एक महिला ने कोतवाली में तहरीर देकर आरोप लगाया कि गांव के हरी, अंगुन, अशोक, झमझम उर्फ छोटे, बऊ व दनिया तथा बिसरेखी गांव के रामजी व कमलेश ने भूत प्रेत का आरोप लगाकर उसके साथ विवाद किया और उसके सिर का बाल मुड़वा दिया। बाल छिलवाने के बाद उसके मुंह में रोली, चूना, काजल लगाकर पोत दिया। उसके बाद उसे चप्पल, जूताें की माला पहनाकर पूरे गांव में घुमाया गया। गांव में घुमाने के बाद गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी मिल रही है। पुलिस ने महिला की तहरीर पर इन सभी आरोपितों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

प्रकरण की विवेचना शिवद्वार चौकी इंचार्ज आशीष पटेल करेंगे। इस संबंध में घोरावल कोतवाली प्रभारी निरीक्षक गोपालजी ने बताया कि महिला ने विंध्याचल मंडल के डीआईजी को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया था कि उसके साथ सिर का बाल मुड़वाकर गांव में घुमाने की घटना हुई है। विवेचना जारी है।

Show comments
Share.
Exit mobile version