कोलकाता। उत्तर बंगाल के जलेश्वर शिव मंदिर में जलाभिषेक करने के लिए जा रहे 10 कांवरियों की करंट लगने से मौत हो गई है। 16 अन्य कांवड़िये झुलस गए हैं जिन्हें जलपाईगुड़ी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती किया गया है।

पता चला है कि कांवड़िये पिकअप वैन से जा रहे थे, जिस पर जनरेटर चल रहा था और डीजे बजाया जा रहा था। जनरेटर में शॉर्ट सर्किट की वजह से यह हादसा हुआ है।

माथाभांगा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित वर्मा ने बताया कि जांगड़ा बांध पर धरला नदी सेतु को पार करने के साथ ही गाड़ी में रखे जनरेटर में शॉर्ट सर्किट हो गया। करंट लगने की वजह से सारे लोग अचेत होकर गिर पड़े थे। सभी को जलपाईगुड़ी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल ले जाया गया जहां 10 लोगों को मृत घोषित कर दिया गया है। ये सारे लोग सोमवार को जलाभिषेक के लिए रविवार रात रवाना हुए थे।

वर्मा ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त वाहन को जब्त कर लिया गया है। दुर्घटना के बाद वाहन चालक फरार है। हादसे की चपेट में आए सभी सीतलकुची के रहने वाले हैं। परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

Show comments
Share.
Exit mobile version