रायपुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर और दंतेवाड़ा जिलों में सोमवार को एक दंपति समेत चार नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया। एक अधिकारी ने बताया कि नक्सल ‘कमांडर’ राजू करम (24) और उनकी पत्नी सुनीता (21) के सिर पर आठ-आठ लाख रुपये का नकद इनाम था। 

दोनों ओडिशा के कालाहांडी-कंधमाल-बौध-नयागढ़ डिवीजन और भाकपा (माओवादी) की तेलंगाना राज्य समितियों में सक्रिय थे। राजू 2013 से आंदोलन का हिस्सा थे और उन्हें ओडिशा में केंद्रीय समिति के सदस्य नरसिम्हा रेड्डी उर्फ ​​​​जम्पन्ना की रखवाली का काम सौंपा गया था।

वह बाद में नक्सलियों की तेलंगाना क्षेत्र समिति का हिस्सा था और अंततः केंद्रीय क्षेत्रीय ब्यूरो में इसके सुरक्षा समूह के कमांडर बन गए। सुनीता, जो 2014 से सक्रिय थी, उसने इंसास राइफल के साथ आत्मसमर्पण किया।

वहीं दूसरी तरफ पुलिस के ‘लोन वरातु’ अभियान के तहत दंतेवाड़ा में दो नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया, जिसके तहत उग्रवादियों को आत्मसमर्पण करने और मुख्यधारा में शामिल होने के लिए कहा जा रहा है. एक अधिकारी ने कहा कि बडेगुद्र जन-मिलिशिया कमांडर लखेंद्र कुंजाम (28) के सिर पर 1 लाख रुपये का इनाम है,  मिलिशिया सदस्य भीमा मरकाम (27) ने भी साथ में आत्मसमर्पण कर दिया।

Show comments
Share.
Exit mobile version