नई दिल्ली। देश में कोरोना के कहर के बीच अब डेंगू के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं। डेंगू के बढ़ते हुए मामलों ने केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की चिंताएं बढ़ा दी हैं। देश में इस साल डेंगू के एक लाख, 16 हजार,991 मामले सामने आ चुके हैं। स्थिति का पता लगाने और राज्यों को मदद के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को विशेषज्ञों की उच्च स्तरीय टीमें इन प्रदेशों में भेजी है।

देश में, खासकर सात राज्यों एवं दो केन्द्र शासित प्रदेशों में डेंगू के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इनमें हरियाणा, केरल, पंजाब, राजस्थान, तमिलनाडु, उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली और जम्मू -कश्मीर शामिल हैं।

मामले की गंभीरता को देखते हुए केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को विशेषज्ञों की उच्च स्तरीय टीमें इन राज्यों में भेजी हैं। इन टीमों में एनसीडीसी, मच्छर जनित बीमारियों के एक्सपर्ट शामिल हैं। विशेषज्ञों की टीमें राज्यों को डेंगू के उपचार एवं इसकी रोकथाम के लिए सुझाव देंगी और राज्यों की मदद करेंगी।

साथ ही टीमों के जरिए केन्द्र और राज्य सरकारों के बीच समन्वय स्थापित हो सकेगा। उल्लेखनीय है कि केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने इस मामले पर एक नवंबर को राज्यों के साथ बैठक की थी। गौर किया गया कि अक्टूबर के महीने में डेंगू के मामले तेजी से बढ़े हैं। देश के 15 राज्य ऐसे हैं जहां से डेंगू के 86 प्रतिशत मामले सामने आए हैं।

Show comments
Share.
Exit mobile version