नई दिल्ली| 17 मई की रात 11.30 बजे मशहूर डॉक्टर केके अग्रवाल का कोविड-19 से निधन हो गया। लेकिन ये बात हैरान करने वाली है की जब उन्हें वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी थीं तो फिर किस वजह से उनकी मौत हुई|
इसपर मेदांता अस्पताल के डॉक्टर अरविंद कुमार ने बताया कि फेज 3 ट्रायल्स में डेथ रेट 0% माना गया था मगर जमीन पर हालात कुछ और ही नजर आ रहे है| इसके कारण ये हो सकते है कि-
- शरीर में पर्याप्त ऐंटीबॉडीज न बन पाना, जो हमे कोरोना से सुरक्षा दे
- स्ट्रेन्स के खिलाफ वैक्सीन का असरदार ना हो पाना
Show
comments